सौरव जोशी एक भारत के जानेमाने ब्लॉगर हे । जिनके यूट्यूब पर 30 मिलियन (3करोड़) से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हे । ओर उनके पास कई सारी लक्जरी गाड़िया भी हे जो वो अपने रोज के ब्लॉग में दिखते रहते हे ओर उनका पूरा ब्लॉग उनकी फैमिली से रिलेटेड ही होता हे। ओर वह अपने ब्लॉग्स में किसीभी प्रकार का अपशब्द नहीं बोलते हे। ओर वो अपने यूट्यूब चैनल में अपने रोज का जीवन ओर अपने फैमिली से रिलेटेड ब्लॉग्स डालते हे ।
उनकी उम्र कितनी हे ?
सौरव जोशी ने आजसे सात साल पहले अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत की थी । जब वो महज 18 साल के थे तब वो भाड़े के मकान में रहते थे। ओर उनके पिता भी वह हरियाणा मेअजदूरी करते थे। ओर फिर उनके ब्लॉग्स थोड़े थोड़े करके वायरल होने लगे ओर उनका यूट्यूब चैनल भी monetize हो गया ओर उनको धीरे धीरे करके पैसे मिलना शुरू हो गए और फिर वो हल्द्वानी में शिफ्ट होगए ओर आज भी वो वही पर ही रहते ओर उन्होंने वह पर अपना ड्रीम हाउस भी बनाया हे जो लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा का हे ओर अभी उनकी उम्र 25 हे।
उनका कार कलेक्शन
सौरव जोशी ने जब ब्लॉग्स बनाना शुरू किया तब उनके पास कोईभी कार नहीं थी। लेकिन जैसे जैसे वो पैसा कमाने लगे तब उन्होंने अपनी पहली कार ली थीं जो थी टोयोटा की इनोवा ओर फिर उनके पास थोड़े थोड़े करकर पैसे आने लगे ओर फिर उन्होंने अपनी दूसरी कार लेली ओर वो कर थी टोयोटा की फॉरच्यूनर ओर सौरव जोशी यहप्पर नहीं रुके उन्होंने अपने ब्लॉग्स की जर्नी चालू रखी ओर फिर उन्होंने ली बोलने ओर थार ओर उन्होंने अपनी सबसे महंगी गाड़ी ली पोर्शे ओर आज उनके पास सबसे लेटेस्ट कार हे जी वैगन जो कि तीन करोड़ की हे।
उनकी नेटवर्थ
सौरव जोशी ने जब अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी तब तो उनके पास एक रुपया भी नहीं था लेकिन उन्होंने
हार नहीं मानी ओर वो अपने ब्लॉगिंग के शोक को जारी रक्खा ओर फिर वो धीरे धीरे पैसे कमाने लगे ओर फिर वो एक सेलिब्रिटी की तरह बन गए ओर आज वो 70 करोड के मलिक हे
disclaimer: यह सिर्फ इंटरनेट की मदद से इकठ्ठा की हुई माहिती हे ओर यह सिर्फ ओर सिर्फ मनोरंजन के लिए हे।




0 टिप्पणियाँ