Ahemdabad school cace news

अहमदाबाद में विद्यार्थी ने खेली खून की होली :

 हालही में घटी घटना में अहमदाबाद के गुरुजीतरीज नामक इलाके में एक स्कूल हे जिसका नाम हे सेवंथ डे स्कूल(seventh day school) में दसवीं क्लास में पढ़ रहे एक हिन्दू विद्यार्थी जो अहमदाबाद के ही रहनेवाले थे।ओर उस विद्यार्थी का नाम था नयन संतानी जो दसवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। ओर उनका मर्डर किया किसी मुस्लिम बच्चे ने जो वही का ही रहनेवाला था।


 मर्डर क्यों हुआ ?


 जानकारी के मुताबिक यह पता चला हे कि नयन संतानी जो वही के रहनेवाले थे। ओर वो सेवंथ डे स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे और वह कोई गैंगस्टर विद्यार्थी नहीं थे वो भी दूसरे छात्रों की तरह एक मामूली विद्यार्थी थे। और आज तक उन्होंने कोई भी झगड़ा स्कूल में नहींकया था।




 इस पूरी घटना में इस नयन का कोई कुसूर नहीं था। असलियत में हुआ ये कि नयन चलते चलते जा रहा था ओर वो मुसलमान लड़का जिसका नाम फिलहाल तो पता नहीं चला ओर नयन उससे गलतीसे टकरा जाता हे । ओर दोनों में थोड़ीसी कहासुनी हो जाती हे ओर वो लड़का उसको बोलते की तू स्कूल के बाहर मिल। ओर जब पांच बजे स्कूल की छुट्टी हो जाती हे। ओर नयन जैसे ही बहार आता हे तो वो देखता हे कि वो मुसलमान लड़का अपने साथ कई लोग लेकर खड़ा हे। ओर नयन जैसेही उसके पास जाता हे सारे लोग नयन के चारों ओर होजाते हे। ओर इनलोगों के बीच में कहासुनी हो जाती हे ओर यह कहासुनी झगड़े का रूप ले ले ती हे ओर सीबीच वो लड़का नयन को पेंट में चाकू मार देता हे।



ओर फिर सबलोग वह से भाग जाते हे।ओर नयन खून से लटपट धीरे धीरे करके स्कूल के गेट तक पहुंचता हे ओर गत पर पहुंचते ही वो बेहोश होजता हे। ओर लगभग आधे घंटे तक वो वही पर ही पड़ा रहा ओर फिर उसका दोस्त वहां आया और उसको रिक्शा में हॉस्पिटल ले गया लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया 

 मर्डर के बाद क्या हुआ ? 

 मर्डर के बाद वो सारे लोग वहां से भाग गए ओर उन लोगों की फिलहाल तो कुछ पता नहीं चला लेकिन जिसने मर्डर किया उस मुसलमान लड़के को पकड़ लिया गया हे जो सिर्फ पंडरा साल का ही हे। तो उसको जेल में तो डालेंगे लेकिन साथ साथ उसकी पढ़ाई भी होगी।ओर नयन के माता पिता ने स्कूल के व्यवस्था पन को ही दोषी ठहरा दिया हे।
ओर पूरा अहमदाबाद इस मुद्दे पर विरोध उठा रहा हे ओर स्कूल के शिक्षकों को भी बहुत गालीया सुनाई गई हे। ओर लोग जस्टिस फॉर नयन ऐसे नारे लगा रहे हे। 


 disclaimer:यह माहिती सिर्फ इंटरनेट की मदद से इकठ्ठा की गई माहिती हे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ