सभी स्टूडेंट्स का होगा हररोज बैग chack




सभी स्टूडेंट्स का होगा हररोज बैग chack

क्यों होगा बैग चेक:

हालही में अहमदाबाद में घटी घटना से पूरे देश के स्कूलों पर भारतीय प्रशासन बहुत ही ज्यादा दबाव डाल रहा है. क्योंकि अहमदाबाद में एक मुसलमान बच्चे ने नयन नामक एक विद्यार्थी का मर्डर कर दिया था। और  इस घटना से पूरे गुजरात के प्रशासन पर आवाज उठाई जा रही है। और  इस घटना से गुजरात के हाई कोर्ट ने यह ऐलान कियाहे कि अब कोई भी बच्चे को बिना बैक को चेक करने से पहले स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी।


यह नियम इसलिए लागू करना पड़ा क्योंकि वह बच्चा अहमदाबाद के सेवंथ क्लास या 8 क्लासमें पढ़ता था लेकिन उसने अपने बैगमें एक धारदार चाकू छिपाया हुआ था। ओर उसने नयन नामक स्टूडेंट की किसी झगड़े की वजह से उसको चाकू मारकर उसकी स्कूल के बहार ही हत्या की थी।

ओर इसी वारदात से पूरे भारत सरकार में हाइकोर्ट ने यह नियम लागू किया कि कोईभी स्टूडेंट अपने साथ कोईभी हथियार लेकर नहीं आ सकता।ओर अगर किसीभी विद्यार्थी के पास से कोई हथियार निकलता हे तो उसके माता पिता पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ