तो दोस्तो अभी आने वाली हे गणेश चतुर्थी जोकि हमारे भारत का ही एक धार्मिक त्यौहार हे. ओर इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर हमारे सारे भारतीय लोग इस अवसर को बहुत ही उमंग ओर उल्लास ओर बहुत ही ज्यादा जोश के साथ मनाते हे.
ये जो त्यौहार हे ये महाराष्ट्र के लोगों सबसे पहले मानना चालू किया था. ओर इस अवसर पर सभी महाराष्ट्र के लोग अपने सर पर भगवे रंग का साफ़ा आपने सिरपर लगते हे.
ओर इस दिन पूरे भारत में हॉलिडे यानिकि सरकारी छुट्टी होती हे. ओर इस पवन अवसर पर लोग गणेश जीकी बड़ी सी प्रतिमा यानिकि मूर्ति लाने के लिए लोग अपने इलाके में मिलकर चंदा इकठ्ठा करते हे ओर एक बढ़िया सी मूर्ति लेते हे. ओर एक बढ़िया सा मंडप बंधवाकर उसमें गणेश जीकी बड़ी सी मूर्ति को लाकर बहुत ही बढ़िया डेकोरेशन करते हे. ओर इस मूर्ति को वो दस दिन तक वहां पर रखते हे ओर ग्यारहवें दिन उस मूर्ति को विसर्जन कर देते हे. ओर उस ग्यारह दिन वहा पर एक दान पेटी रख दी जाती है क्योंकि जो लोग वहां दर्शन करने आते हे वो अपनी यथाशक्ति से जोभी चाहे वो दान कर सके.
ओर इस अवसर पर लोग मोदक बनाते हे जोकि एक मिठाई का नाम हे ओर यह मोदक गणेशजी का प्रिय हे ओर गणेशजी का प्रसाद भी इसी लिए लोग गणेश चतुर्थी के दिन मोदक बनाते हे ओर बड़े चाव से खाते हे
गणपति बप्पा मौर्या



0 टिप्पणियाँ